
कांकेर जिला कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा, 21 सी.के. इबो चौबा, एसएसबी 33 वीं वाहिनी, सहायक कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता एसएसबी 28 वी वाहिनी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंतागढ़, अमर सिदार, तहसीलदार अंतागढ़ लोमश कुमार मिरी द्वारा थाना रावघाट क्षेत्र के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम भैसगाँव, सरगीपाल, बैहासाल्हेभाट, पाढ़रगांव का आकस्मिक भ्रमण किये। इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र के समस्या के बारे में जानकारी लेकर समस्या के निराकरण हेतु संबंधितो को निर्देशित कर समस्या का निराकरण किये।