बस्तर संभाग

जनपद पंचायत कांकेर में संविधान दिवस मनाया गया....

कांकेर/बस्तर मित्र

जनपद पंचायत कांकेर में संविधान दिवस के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम में अतितिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुशील पोटाई के द्वारा जनपद पंचायत कांकेर के कर्मचारियों को भारत का संविधान के प्रस्तावना का शपथ दिलवायी गई।

प्रस्तावना- हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य बनाने के लिए तथा अपने समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक-न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिश्ठा और अवसर की समानता, प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता अढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर हमारी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 के दिन, एतद्दवारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं।

भारतीय संविधान के निर्माता - डॉ. बी. आर. आंबेडकर




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top