
कांकेर में सुरक्षा बलों के जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 2 किलो का टिफिन बम मिला है। जवानों ने इस टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया है। कोयलीबेड़ा के मरकानार गांव में यह टिफिन बम मिला है। यह भी पढ़ें 2 सालों में 863 नक्सलियों ने डाले हथियार 909 गिरफ्तार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गई थी। सुरक्षा बलों की टीम कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें आ रही है। हाल ही में क्षेत्र में नक्सलियों ने अपने ही साथी को जन अदालत लगा कर मौत के घाट उतार दिया था।
जिले में जिस तरह से लगातार आइईडी बरामद हो रहा है, उससे साफ है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में है। लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सली लगातार विफल हो रहे हैं, अब तक 6 आइईडी बरामद हाल ही में आमाबेड़ा, कोयलीबेड़ा क्षेत्र से कुल 6 आइईडी बरामद हो चुके हैं। वहीं आईईडी प्लांट करते समय ब्लास्ट में एक नक्सली की मौत भी हुई है। जिस तरह से जिले में नक्सली गतिविधि में एकाएक तेजी देखी जा रही है। उससे पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट पर हैं।