कोण्डागांव.
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये गये विज्ञप्ति अनुसार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोलावण्ड में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 श्री घनश्याम कोर्राम (पिता फरसूराम कोर्राम, निवास मरारपारा कोण्डागांव) दिनांक 01 अगस्त 2019 से बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। जिन्हें दिनांक 14 नवम्बर 2019 को (कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4213) कर्तव्य पर उपस्थित हेतु नोटिस जारी किया गया था। परन्तु उक्त कर्मचारी द्वारा निर्धारित समयावधि में न तो उपस्थित हुआ गया न ही किसी पत्र का जवाब दिया गया। इस संबंध में विभाग द्वारा अंतिम सूचना के तहत् निर्धारित समयावधि में उपस्थिति हेतु सूचित किया गया है। तय तिथि के पश्चात उपस्थित न होने पर कर्मचारी के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए उक्त कर्मचारी उत्तरदायी होगा।