बस्तर संभाग

वृद्ध महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्र वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने ग्राम हाटकोंगेरा में, वृद्ध महिला पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले, अज्ञात नकाबपोश आरोपी की जानकारी प्राप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है।

प्रार्थी दिनेश कुमार निषाद ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थी की 65 वर्षीय वृद्ध माता गांव में स्थित पुराने मकान में अपनी पोती के साथ रहती एवं शेष परिवार गांव के दूसरे मोहल्ले में नया घर बना कर रहते हैं वृद्ध महिला पार्वती निषाद घर पर अकेली थी तभी दिन में करीब 12ः00 बजे कोई अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति घर के अंदर प्रवेश कर वृद्ध महिला पार्वती निषाद उम्र 65 वर्ष को चाकू से गले में एवं सिलबट्टे से सीने में प्राणघातक प्रहार किया और फरार हो गया था पड़ोसियों ने महिला के कराहने की आवाज सुनी तब महिला को अस्पताल पहुंचाया था रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 316/21 धारा 452/307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आहत महिला से पूछताछ करने पर हमलावर आरोपी को नहीं पहचान पाना अपने कथन में बताया था। थाना कांकेर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना किया पुलिस टीम ने लगातार गांव में कैंप कर घटनास्थल के आसपास निवासरत लोगों एवं आहत महिला के रिश्तेदारों परिवार के सदस्यों से पूछताछ किया तभी पुलिस को ग्रामीणों एवं आहत महिला के परिवार के सदस्यों के माध्यम से जानकारी मिली पुलिस ने संकलित तथ्यों के आधार पर आरोपी हिंसा राम निषाद पिता प्रभु राम निषाद उम्र 46 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने हत्या करने की नियत से पार्वती निषाद पर चाकू से एवं सिलबट्टे से प्राणघातक प्रहार करना स्वीकार किया।

आरोपी ने पुलिस को जानकारी दिया कि देव कार्य के कारण पार्वती निषाद से पुराना विवाद था। 1 दिन पूर्व रात्रि में पार्वती निषाद एवं उसकी जेठानी नवली बाई के मध्य मामूली विवाद हुआ जिस पर आरोपी हिंसा राम निषाद की मां नवली बाई निषाद की तबीयत खराब हो गई थी जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाना पड़ा था इसी बात से आरोपी हिंसा राम निषाद नाराज हो गया था आरोपी हिंसा राम ने सोचा कि पार्वती निषाद के कारण ही उसकी मां की तबीयत खराब हुई है जिस पर बदला लेने हेतु पार्वती निषाद की हत्या करने के नियत से चाकू लेकर अपनी पहचान छिपाने हेतु अपने मुंह को गमछा से ढक कर हिंसा राम निषाद ने पार्वती निषाद पर प्राण घातक हमला कर दिया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top