बस्तर संभाग

जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित जन चौपाल...

कांकेर/बस्तर मित्र

राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों के द्वारा 53 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र निराकरण करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणजनों में जवाहर वार्ड कांकेर निवासी मोहम्मद ईजहार असरफ शेख, ग्राम पण्डरीपानी चारामा निवासी लोकेश कुमार सिन्हा, जामगांव निवासी डी.के.पामार, माकड़ीखूना निवासी इंदल मंडावी, बारदेवरी से रजिन्द्र, मांझापारा कांकेर के संजय यादव, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम कुसुमपारा के प्रेमबती ऑचला, नगर पंचायत चारामा के सुशीला त्रिपाठी, झुनियापारा कांकेर के श्रीराम, बारगरी के डाली साहू द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु अनुरोध किया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top