बस्तर संभाग

कांकेर जिले में केन्द्रीय सुरक्षा सलाहकार का एक दिवसीय दौरा...

कांकेर/बस्तर मित्र

केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार के द्वारा उत्तर बस्तर कांकेर के नक्सल प्रभावित थाना छोटे बेठिया आकर नक्सली गतिविधियों के संबंध में बीएसएफ के उच्च अधिकारियों एवं जिला पुलिस बल का कांकेर के अधिकारियों के साथ मीटिंग किया गया। केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के एडीजी विवेकानंद सिन्हा एवं संजीव सिन्हा आई जी आई टी बी पी बैठक में शामिल हुए।

के. विजय कुमार के द्वारा सुरक्षा बलों को ग्रामीण जनता के सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण एवं अन्य जन कल्याणकारी कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए। नक्सल गतिविधियों को रोकने दिशा-निर्देश दिया गया तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त, सर्चिंग कर एवं सूचना संकलन करके नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाने हेतु सुरक्षा बलों के अधिकारियों को रणनीति बनाने का सुझाव दिया गया।

बैठक में सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार, विवेकानंद सिन्हा एडीजी छत्तीसगढ़ पुलिस, संजीव रैना आईजी आईटीबीपी, बी. के. मेहता आईजी, एस.एस. दबास डीआईजी बीएसएफ, टी.पी.एस. सिंधु डीआईजी बीएसएफ, शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर, धनंजय मिश्रा कमांडेंट बीएसएफ 132 बटालियन एवं एसडीओपी पखांजूर मयंक तिवारी उपस्थित रहे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top