बस्तर संभाग

डेंटल सर्जन हेतु पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी...

कांकेर/बस्तर मित्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर के अधीन डीएमएफ अंतर्गत डेंटल सर्जन की संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

डेंटल सर्जन पद संविदा भर्ती के लिए कांकेर जिले के आवेदकों की लिखित परीक्षा 06 दिसम्बर शनिवार को दोपहर 12 बजे से एएनएम प्रशिक्षण केंद्र जिला चिकित्सालय कांकेर में आयोजित की गई है। समस्त पात्र अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र उनके पते पर प्रेषित किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त नहीं हो पाई हो तो वे 03 दिसम्बर तक जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 22 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति परीक्षा केन्द्र में देना होगा। निर्धारित प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र जैसे मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज में से किसी भी दस्तावेज की मूलप्रति लाना अनिवार्य होगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top