बीजापुर/बस्तर मित्र
भैरमगढ़ में सरकारी कर्मचारी पर लगा भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप। भैरमगढ़ के बण्डलापाल माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक शिव समरथ द्वारा आदर्श आचार सहिता का उलंघन कर कांग्रेस ने लगाया आरोप। जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर शिक्षक शिव समरत को बंडलापाल से दूसरे जगह ट्रांसफर करने की मांग।