छत्तीसगढ़

वन सेवा संयुक्त परीक्षा 05 दिसम्बर को आयोजित...

कांकेर/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के लिए 05 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए जिले में सात परीक्षा केन्द्र बनाया गया है तथा परीक्षा में 2,363 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा डिप्टी कलेक्टर सी.एल. ओंटी को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 400 परीक्षार्थी, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय में 300, शासकीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर में 200, सेंट माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल में 400, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल में 400, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में 264 तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा में 399 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top