छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कौशल विकास ने कुमारी प्रीति के सपने को हकीकत में बदला...

रायपुर/बस्तर मित्र

मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा विगत दिवस को कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसका लाभ उठाकर जशपुर नगर दुलदुला विकासखंड की कुमारी प्रीति साहू ने 3 माह का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर कम्प्यूटर के क्षेत्र में दक्ष होकर स्वंय का रोजागर प्रारंभ किया है। जिससे प्रीति आज प्रतिमाह 10 हजार रुपए तक की आर्थिक आमदनी अर्जित कर रही है।

कुमारी प्रीति ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई जशपुर नगर की दुलदुला में ही रहकर की है। वे हमेशा से व्यवसाय से जुड़ना चाहती थी परंतु उनके पास किसी विशेष क्षेत्र में स्कील नहीं हो पाने के कारण वे न तो व्यवसाय कर पा रही थी न ही किसी सेक्टर में जॉब। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री कौशल विकास के तहत् निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर युवाओं के कौशल को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कम्प्यूटर ट्रेड में 3 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पंजीयन कराया एवं निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कुमारी प्रीति कहती है कि अब वे प्रशिक्षण से पूरी तरह से कम्प्यूटर में दक्ष हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कम्प्यूटर से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान की गई। जिसका लाभ उठाते हुए प्रीति ने अपने दुलदुला में एक दुकान के माध्यम से कम्प्यूटर सेंटर भी प्रारंभ किया है। जिससे उन्हें प्रतिदिन 400-500 रुपए की आमदनी हो जाती है। वह अपने कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर सेटअप, फोटोकापी, इंटरनेट वर्क, रिचार्ज, ऑनलाईन टिकट सहित अन्य कार्य की सेवा दे रही है। प्रीति ने कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर न सिर्फ अपने आर्थिक स्थिति को सुदृ़ढ़ किया। बल्कि उन्होंने अपने दुकान में लाईवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एक और युवती को भी दुकान में कार्य करने के लिए रखा है। जिससे उनके साथ ही एक और युवती को रोजगार प्राप्त हो गया है। प्रीति आज अपने जैसे युवक युवतियों के लिए प्रेरणा बन गई है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top