बस्तर संभाग

मटन मार्केट से निकले वाले अवशिष्ट का उचित निपटरा नहीं ,बदबू से परेशान वार्डवासी...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर शहर के सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट में रोजना बड़ी मात्रा में अवशिष्ट पदार्थ निकलता है। पहले नगरपालिका के वाहन द्वारा इन अपशिष्ट पदार्थ को शहर से बाहर ले जाकर फेंका करते थे, लेकिन बताया जा रहा है कि अब लंबे समय से नगर पालिका का वाहन मटन मार्केट का कचरा उठाने के लिए नहीं आ रहा है। जिसके चलते व्यापारियों द्वारा मटन मार्केट के पीछे ही दूध नदी तट पर कचरे को फेंका जा रहा है।

मटन मार्केट से निकला कचरा कुछ ही दिन में सड़ने के बाद अत्यधिक बदबू पैदा कर रहा है। जिसकी बदबू आसपास फैल रही है। बदबू से परेशान सुभाष वार्डवासियों ने मंगलवार सुबह 11 बजे मंडी के पास गौरवपथ पर बैठकर सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई, लेकिन प्रदर्शन जारी रहा। नगरपालिका सीएमओ दिनेश कुमार यादव के मौके पर पहुंचकर लोगों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने और बदबू न फैले इसकी उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिए गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top