बस्तर संभाग

इंटरनेशनल कोऑपरेटिव्स एलांयस के अध्यक्ष बनने पर डॉ. चन्द्रपाल यादव को श्रीमती पोटाई ने दी बधाई...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर - जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने राज्य सभा सांसद और कृभको के चेयरमेन डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव को इंटरनेशनल कोऑपरेटिव्स एलांयस ;एशिया प्रशांतद्ध के प्रेसीडेन्ट पद का चुनाव जीतने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

देश के सहकारिता आंदोलन के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि राज्य सभा सांसद कृभको के चेयरमेन एवं एन.सी.यू.आई के अध्यक्ष रहे डॉ. चन्द्रपाल यादव अंतराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के प्रेसीडेन्ट बनने का अवसर मिला है। डॉ. यादव ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित इंटरनेशनल कोआपरेटिव्स एलांयस ;एशिया प्रशांतद्ध के जनरल असेम्बली में अपने प्रतिव्दंदी जापान के चिटोस अरई को पराजित कर यह पद पहली बार भारत के नाम किया है। सह संस्था दुनिया भर के लगभग 1 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है जिसकी स्थापना 1895 में विश्व के सभी सहकारी समितियों को एकजुट करने के उद्देश्य से की गई थी इस समय इस संगठन में 112 देशों के कुल 318 सहकारी समिति इसके सदस्य है। यह संस्था कृषि, बैंकिंग, उपभोगक्ता, मत्स्य पालन, स्वास्थ, आवास, बीमा और श्रमिकों सहित अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में काम करते है।

श्रीमती सियो पोटाई ने डॉ. चन्द्रपाल यादव को इंटरनेशनल कोऑपरेटिव्स एलांयस के अध्यक्ष बनने पर अपने बधाई संदेश में कहा कि डॉ. चन्द्रपाल यादव जी का अंतराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन का चुनाव जातना भारत के लिए गौरव की बात है आने वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. चन्द्रपाल यादव जी लंबे समय से सहकारिता आन्दोलन से जुड़े है। उनकी गिनती भारत के सहकारिता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में होती है। श्री यादव ने पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्ला देश, भूटान, श्रीलंका को शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद की वही सहकारी शिक्षा के क्षेत्र में मलेशिया और अन्य देशों के साथ सहयोग को मजबूत किया है। श्रीमती पोटाई ने आगे कहा कि उनकी जीत से देश के सहकारिता के नेताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। और जब वे पूरे उत्साह के साथ सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करेंगें।

सहकारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई के साथ-साथ सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि अ.ज.जा. आयोग सदस्य नितिन पोटाई, संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, सोनसाय कावड़े, कलावती कश्यप, जागेश्वरी देवांगन, हेमलता परते, अहिमत दुग्गा, सुभाष सलाम, उमेश साहू, शिवभान सिंह ठाकुर, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश दुबे, राजेश शर्मा, कमला गुप्ता, मोहिनी साहू, आशीष पटेल, प्रियंक पटेल, आशा निषाद, सुधराम कुंजाम, हजारी कुंजाम, कौशिल्या रामटेके, सुमित्रा वट्टी, सियाराम कोसमा, नंदलाल मण्डावी, भगवान सिंह मरकाम, अवित्रा मरकाम, शिवनाथ दुग्गा, बालाजी नेताम, हिरसिंह हिड़को सहित सहकारिता जगत से जुड़े समस्त नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top