बस्तर संभाग

धारदार हथियार से एक युवक की हत्या...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में एक युवक के सिर पर टंगिये से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े पराली निवासी फूलसिंह टेकाम पिता स्व. कोलु राम टेकाम ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा बड़ा बेटा बैसाखुराम टेकाम 25 चौथी तक पढ़ने के बाद पढाई छोड़ दिया था और गांव में रहकर खेती किसानी में मेरा हाथ बंटाता था। पिछले एक वर्ष से वह कहीं बोर गाड़ी में काम करने जाता था। पांच- छह माह पहले वह पत्ता तोड़ने के समय घर आया था और कुछ दिन घर पर था। जिसके बाद वह घर से चला गया था।

आज गांव में सुबह हल्ला हो रहा था कि ओटे नाला पुलिया उड़ुमगांव में एक युवक की हत्या हो गई है। तब मैं भी उक्त खबर को सुनकर अपने गांव के लोगों के साथ ओटे नाला पुलिया में आकर देखा तो वहां लोगों की काफी भीड़ थी। शव को नजदीक जाकर पहचान किया तो वह मेरा बड़ा बेटा बैसाखुराम टेकाम था। जिसके सिर पर धारदार हथियार से गंभीर चोंट पहुंचाई गई थी और काफी खून बह गया था। पास ही एक टंगिया पड़ा हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top