

जिला मुख्यालय के अस्पताल में 01.12.2021 को शाम 7 बजे के दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में बाहरी असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा जिला चिकित्सालय संबंध्द मेडिकल कॉलेज में नव पदस्थ डॉ. नमन कश्यप, सीनियर रेसिडेंस के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया है जो कि आपराधिक व निंदनीय कृत्य है जिससे समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारीगण भयभीत व आक्रोशित है।
असामाजिक व आपराधिक व्यक्तियों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। जिला चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ ने आपराधिक व्यक्तियों के विरुध्द मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत तुरन्त गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। अगर आपराधियों के विरुध्द कार्यावाही नहीं हुई तो जिला चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ अनिश्चितकालीन हडताल करेंगे।
