बस्तर संभाग

दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव...

कांकेर/बस्तर मित्र

राज्य शासन द्वारा स्कूलों को ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, जिसके परिपेक्ष्य में कांकेर जिले में भी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय एवं निजी विद्यालयों की कक्षाएं सम्पूर्ण प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ नियमित रूप से संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा जिले की प्राकृतिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का पालन करते हुए व ठण्ड के कारण 20 जनवरी 2022 तक विद्यालय दो पाली में संचालित होगी।

सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली प्रातः 08 बजे से 11ः45 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। शनिवार के दिन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की कक्षायें दोपहर 12 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित की जावेगी। शनिवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की कक्षायें प्रातः 08 बजे से 11ः30 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यालय संचालित किये जाने के लिए किया गया है। 21 जनवरी 2022 के बाद शासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार विद्यालय संचालित किया जावेगा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top