

वन जलवायु एवं परिवर्तन विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन माह फरवरी 2022 में पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित की जायेगी। कांकेर वृत्त स्तर से खिलाड़ियों का चयन करने हेतु वृत्त स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 01 एवं 02 दिसम्बर को नगर सेनानी ग्राउंड सिंगारभाट एवं शासकीय नरहरदेव ग्राउंड कांकेर में स्थित इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न किया गया। कांकेर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक राजू आगसिमनी द्वारा 01 दिसम्बर को समस्त खिलाड़ियों को शपथ वाचन के साथ वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा किया गया।
प्रतियोगिता में वनवृत्त कांकेर अंतर्गत वनमण्डल कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव, केशकाल, पूर्व भानुप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं वन विकास निगम अंतागढ़ (भानुप्रतापपुर) के 168 नियमित अधिकारी, कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में विभिन्न खेलों में हिस्सा लिये। प्र्रत्येक प्रतिस्पर्धा के लिये राष्ट्रीय कीर्तिमानों को आधार मानकर प्रतिभागीयों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कि लिए किया जावेगा। इसके लिए कांकेर वृत्त स्तरीय खेलकूद का नोडल अधिकारी अरविन्द पी.एम. (भा.व.से.) वनमण्डलाधिकारी कांकेर हैं।
विगत वर्ष 25वीं वन खेलकूद प्रतियोगिता भुवनेश्वर (उड़िसा) में आयोजित की गई थी, जिसमें वनवृत्त कांकेर अंतर्गत वनमण्डल कांकेर से वेटलिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग में सालीक राम साहू, निरूपा सलाम, मंजूलता शोरी ने गोल्ड मैडल तथा रिले रेस में ममता शोरी ब्राउंस मेडल प्राप्त किये। नारायणपुर से फुटबॉल में संजित वड्डे, गुड्डूराम वड्डे, आशिष गोटा, शंकर नुरेटी शामील रहे तथा सिल्वर मेडल प्राप्त किये, पश्चिम भानुप्रतापपुर से वनमण्डलाधिकारी आर.सी. मेश्राम सिल्वर मेडल, बास्केट बॉल में बिरबल पोटाई सिल्वर मेडल, कोंडागांव से लखमा मर्रापी लंबीकूद में सिल्वर एवं ऊंचीकूद में ब्राउंस मैडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ वन विभाग एवं वनवृत्त कांकेर का नाम रोशन किये हैं।