बस्तर संभाग

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेलवे, बीएसपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक...

कांकेर/बस्तर मित्र

दल्लीराजहरा रावघाट रेलवे लाइन परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेलवे, बीएसपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा रावघाट परियोजनातंर्गत आतुरबेड़ा जलाशय का निर्माणए निब्रा नाला में अंतागढ़ के समीप नारायणपुर मार्ग पर जलाशय निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर ने रावघाट रेलवे क्रासिंग बायपास में पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कांकेर के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने केंवटी से अंतागढ़ तक रेलवे संचालन के लिए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए। रेलवे लाइन में आने वाले बैहासाल्हेभाट से पाडरगांव तक मार्ग निर्माण कार्य सहित पुल-पुलिया का निर्माण कार्य में प्रगति लाने कहा। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा पूर्व भानुप्रतापपुर वन मण्डल अंतर्गत जमीन हस्तातंरित किए जाने के पश्चात समतलीकरण कार्य और राजनांदगांव से बैलाडिला जाने वाली सड़क पर रावघाट रेलवे लाइन में क्रासिंग बायपास मार्ग का निर्माण कार्य सहित पुलिया निर्माण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बालाजी राव, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, डीएफओ नारायणपुर सचिदानंदन के, अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, सीजीएम, बीएसपी समीर स्वरूप, जीएम अनुपंम भगत, एसडीओ अंतागढ़ जीपी गंधर्व, आरबीएनएल परियोजना निदेशक कन्हैया गोयल, रेलवे से दिलीप कुमार, सुबोध चक्रवर्ती, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट वी भोगराज, हेवराम साव, आरव्हीएनएल के एसबी बृजेश कुमार, डब्ल्यूआरडी के कार्यपालन अभियंता एनके चौहान पीडब्ल्यूडी अंतागढ़ से एमएम नवाज, भानुप्रतापपुर के एनएस कश्यप सहित खनिज अधिकारी प्रमोद नायक उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top