

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक नौ में पार्षद पर के लिए हो रहे उप चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को 12 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शांति ठाकुर ने गाजे बाजे के साथ निर्वाचन कार्यालय भानुप्रतापपुर में पंहुचकर अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के समय पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक नंदन कश्यप, जनपद अध्यक्ष बृजबती मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, राजेश तिवारी, पार्षद मनीष योगी, भगवान सिंह कुंजाम, नरेंद्र कुलदीप, जया विजय धामेचा, एल्डरमेन भगवती गजेंद्र, पुरकान अहमद, नमन जैन, तुषार ठाकुर, रैली में शामिल होकर तहसील कार्यालय पहुंचे थे।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के रूप में कांति मरकाम भी अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल की। कांति मरकाम के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर, जिला महामंत्री बृजेश चौहान, मंडल अध्यक्ष बुधनु पटेल, पार्षद चंद्रकुमार कटझरे, रामस्वरूप चौहान, प्रदीप जैन, टुपेश पात्र, डिगेश खापर्डे महामंत्री, नरेंद्र शर्मा उपस्थित थे। आज ही भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुरेखा नेताम ने भी नामांकन पत्र खरीदा।
इस तरह वार्ड क्रमांक नौ के लिए अब तक चार लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे तक है। चार दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 बजे से संवीक्षा होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि छह दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे तक है। जिसके तत्काल बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। मतदान 20 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से अपरान्ह पांच बजे तक होगा। मतों की मतगणना 23 दिसंबर को तहसील कार्यालय में किया जाएगा।