बस्तर संभाग

नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण...

कांकेर/बस्तर मित्र

प्राकृतिक आपदा के रूप में आए बेमौसम बारिश की वजह से तबाही के कगार पर खड़े प्रदेश के किसानों के साथ भूपेश बघेल की सरकार दोहरा व्यवहार करने में लगी हुई है। यह आरोप अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने लगाया है। धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने कोयलीबेड़ा पहुंचे राधेलाल नाग ने किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राधेलाल नाग ने कहा कि एक तरफ तो राज्य सरकार इस बार समर्थन मूल्य पर 105 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान उपार्जन की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वे खुद से बारदाने लेकर आए।

धान खरीदी के वक्त बारदाने की व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। वहीं दूसरी ओर यह सरकार केंद्र सरकार पर पर्याप्त बारदाने मुहैय्या नहीं कराने का आरोप लगा रही है। राधेलाल नाग ने कहा कि राज्य सरकार 30 प्रतिशत बारदाना किसानों से मांग रही है, जिसकी कीमत मार्केट में 40 से 50 रुपये प्रति बारदाना है। राधेलाल नाग ने कहा कि स्थिति तो यह है कि जिन किसानों ने गत वर्ष बारदाना धान खरीदी के लिए दिया था उसका भुगतान आज तक लंबित है। बजाए किसानों को खुद से बारदाने लाने के लिए इसकी व्यवस्था खुद करें। नहीं तो किसानों को 60 रुपये प्रति बारदाने के दर पर बघेल सरकार भुगतान करें।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top