बस्तर संभाग

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरडोगरी में छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखनाथ बघेल के मार्गदर्शन अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक कांकेर, डॉ चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल बड़ेगौरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरडोगरी के लगभग 275 छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिले में घटित सड़क दुर्घटना का विशलेषण वार जानकारी तथा यातायात संबंधी जानकारी में सड़क संकेत, सड़क चिन्ह विद्युत संकेत, यातायात जवानों के संकेत के बारे में तथा 4-ई एक्शन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

दुर्घटनाओ के कारणों के बारे में बता कर उनके निदान के उपाय भी बताया जाए । दुर्घटना के प्रमुख कारणों में तेज रफ्तार वाहन चालन, नशा कर वाहन चालन, असुरक्षित ओवरटेक, वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चालन तथा नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । मोटरसाइकिल चालको व सहयात्री को हेलमेट की उपयोगिता तथा कार में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक, बीमा प्रमाण पत्र, पोलूशन प्रमाण पत्र की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

डॉयविंग लायसेंस बनाने के नियम बताकर बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने हिदायत दिया गया। इस दौरान मुरडोगरी प्राचार्य हारिश कुमार साहू, व्याख्याता प्रवीण बंजारे, नरेन्द्र कुमार दुग्गा, अखिलेश, भूषण जैन, शकुन्तला ठाकुर, भागवती साहू, रतना साहू, सीमा गोस्वामी, अरुण मरकाम, करुण नेताम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top