

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाने की अपील किया थी। कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी नगरिकों से अपील कर कहा था कि शनिवार को पूरे कांकेर जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचकर कोरोना का टीका लगायेंगे। सभी नागरिक निर्भिक होकर इस अभियान में शामिल हों और अपना टीकाकरण करायें। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा वैज्ञानिक मापदंडों के अनुरूप है। कांकेर जिले के ग्राम पंचायत धनोरा में टीकाकरण महाअभियान में गांव के नागरिकों ने पूर्ण सहयोग किया और टीकाकरण के लिए आगे आये।