बस्तर संभाग

शिक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी,जुआ बना मौत का कारण...

बीजापुर/बस्तर मित्र

बीजापुर जिले के नेलसनार थाना अन्तर्गत पोटाकेबिन के पास 3 नवम्बर 2021 को शिक्षक महेंद्र तर्मा की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गई थी। जिसकी तलाश नेलसनार के पुलिस कर रहे थे, और उनको सफलता भी मिली आरोपियों को नेलसनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या में मिरतुर निवासी अर्जुन कडती के साथ उसके दो सहयोगी भी थे, उन्होंने स्वीकार कर लिया है की महेन्द्र तर्मा के साथ लूट-पाट कर उनका हत्या कर दिया। आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा और मोटरसाईकल, लूट की रकम 5 हजार रुपये बरामद किया गया है। नेलसनार पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझााकर आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top