
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखनाथ बघेल जी के मार्गदर्शन में, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आँप्स कांकेर डॉ. चित्रा वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत द्वारा महिला आरक्षक दिव्या वट्टी के सहयोग से ठाकुर भावसिंह कला एवं विज्ञान महाविद्यालय नरहरपुर के एनएसएस कैंप मावलीपारा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटोद के एनएसएस कैंप पुसावन्द में लगभग 250 छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को यातायात संबंधी जानकारी दी गई ।
जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना मौतों में कमी लाने हेतु मोटरसाइकिल चालकों में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में जोर दिया गया। जिले में घटित सड़क दुर्घटना का 41 दुर्घटना स्वयं की लापरवाही से होना पाया गया इस संबंध में वाहन चालन के दौरान स्वयं को सतर्क रहने व यातायात नियमों का पालन करने बताया गया । दुर्घटना घटित होने पर घायलो की तत्काल सहायता हेतु प्रेरित किया गया । ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक, बीमा प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के संबंध में बताया गया । अधिकांश दुर्घटना में आहत व्यक्तियों का उम्र 15 से 35 वर्ष होना पाया गया जिसे देखते हुए इस उम्र में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने हेतु व बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने हिदायत दिया गया। डॉयविंग लायसेंस बनाने के नियम बताए गए। इस दरम्यान ग्राम के सरपंच बोय,ती मंडावी हनुमान पांडेय, मनोहर, प्रीतम, पंच एवम वरिष्ठ नागरिक गण तथा प्रिंसिपल लक्ष्मण शुक्ला जी, रेहाना, थानावार सिंह, डी.एस. निषाद, एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।