कांकेर/बस्तर मित्र
बालाजी राव(भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज की अध्यक्षता में शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों का समीक्षा बैठक लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए अपराध पर नियंत्रण, विवेचना में उन्नत तकनीकों का उपयोग एवं बदलते समाज एवं परिवेश के अनुरुप अद्यतन करने, शिकायतों/मर्ग/अपराध निराकरण में प्राथमिकता देने एवं योजना बनाकर कार्य करने साथ ही जिले में तैनात सीएपीएफ बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल उन्मुलन हेतु नक्सलियों के विरूध्द अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
सायबर के इस युग में पुलिस को अधिकाधिक नई तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा, शराब, सट्टा, जुआ के पुरे चैनल की पड़ताल कर अंतिम आरोपी तक टीम बनाकर कार्यवाही करने आदेशित किया गया तथा आगामी दिनों में होने वाले नगर पंचायत नरहरपुर एवं भानुप्रतापपुर वार्ड चुनाव को व्यवस्थित, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देष दिये। बैठक के दौरान अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जो निम्नानुसार है:- 1. थाना/चौकी में आने वाले आम जनता की षिकायतों को गौर से सुनकर त्वरित निराकरण करने एवं उन्हे हर संभव मदद करने। 2. महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण किया जावे। 3. थाना/चौकी के रिकार्ड सही संधारण एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने। 4. बंदीगृह में बंद संदेहियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जावे। 5. थाना/चौकी में पेंडिग गिरफ्तारी/स्थायी वारंट को अधिक से अधिक तामिली करने। 6. थाना/चौकी क्षेत्र के आम जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित करे जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। 7. अवैध जुआ-शटटा, शराब पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने। 8. लंबित अपराध, षिकायत/विभागीय जांच की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने। क्षेत्र की जन प्रतिनिधियों, मिडिया के साथ बेहतर समन्वय संवाद स्थापित कर जनता की समस्या की जानकारी प्रात करने। 9. नक्सलियों के विरूद्ध केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान संचालित करने। 10. पेंडिंग अपराध/मर्ग/गुम इंसान प्रकरण त्वरित निराकरण करने। 11. न्यायालय से संबंधित आदेषो पर त्वरित कार्यवाही करने। 12. नक्सली घटनाओं से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने। 13. पुलिस मुख्यालय/वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने।
बैठक में श्री जी.एन. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, श्री मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, डॉ. चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, श्री अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अंतागढ़ तथा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।