कांकेर/बस्तर मित्र
नरहरपुर तहसील के व्यापारियों द्वारा बिना लाईसेंस, क्षमता से अधिक धान रखने एवं स्टॉक पंजी संधारित नहीं करने के कारण एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव ने नरहरपुर तहसील के ग्राम ईमलीपारा, आंखीहर्रा और किशनपुरी के तीन व्यापारियों द्वारा अवैध तरीके से रखे 25 क्विंटल धान को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।