कांकेर/बस्तर मित्र
राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6.4 में दिये गये प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रभारी कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य द्वारा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम देवरीबालाजी निवासी 37 वर्षीय दशरथ कोर्राम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस प्राणसिंह कोर्राम और कमलबती कोर्राम के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान हितग्राही को तहसीलदार नरहरपुर के माध्यम से किया जायेगा।