बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया दुधावा बांध क्षेत्र में ईको लर्निंग सेंटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ...

कांकेर/बस्तर मित्र

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के दुधावा बांध क्षेत्र में ईको लर्निंग सेंटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। ईको लर्निंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा। इसका संचालन वन प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे उनको भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुधावा बांध क्षेत्र चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां पर ईको लर्निंग सेंटर शुरू होने से प्रदेश भर के पर्यटक दुधावा के मनोरम दृश्यए जैव विविधता एवं भौगोलिक विविधता का आनंद ले सकेंगे। यह विद्यार्थियों और ग्रामीणों के साथ.साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने वाला एक अच्छा प्राकृतिक शिक्षा केन्द्र होगा।

दुधावा के बांध क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर प्रकृति की सेवा करते हुए पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इसका संचालन स्थानीय वन प्रबंधन समिति द्वारा की जायेगी, जिससे उन्हें और यहां के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। दुधावा के पहाड़ी में बायो डायवर्सिटी पार्क बनाये जाने की भी योजना है। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने ईको लर्निंग सेंटर प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यहां की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, तीज त्यौहार को संवारने एवं सहजने का कार्य किया जा रहा है, जो बहुत प्रशंसनीय है।

दुधावा में ईको लर्निंग सेंटर प्रारंभ होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा ने भी कार्यकम को संबोधित किया और ईको लर्निंग सेंटर को क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुधावा बांध क्षेत्र में ईको लर्निंग सेंटर विकसित किया जा रहा है। जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत 70 लाख रूपये की लागत से मौजूदा बुनियादी ढांचा एवं सुविधाओं का निर्माण किया गया है। यहां पर न्यूनतम दर पर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, इसके लिए 6-6 सीटर के दो बोट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एक जेटी एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी बनाया गया है। पर्यटक अपने परिवार के साथ जलविहार का आनंद ले सकेंगे।

इस अवसर पर जनपद पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष संजूलता नेताम, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष संजूगोपाल साहू, जनपद सदस्य चिन्तामणी रामटेके एवं किशोर भास्कर, ग्राम पंचायत दुधावा के सरपंच श्यामाबाई नेताम, उप सरपंच निरंजन गंजीर, वन प्रबंधन समिति ग्राम दुधावा के अध्यक्ष देवचंद भास्कर, मुख्य वन संरक्षक राजू अगासिमनी, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, कांकेर के एसडीएम डॉ. कल्पना धु्रव सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top