बस्तर संभाग

गोबर बेचकर राजेन्द्र यादव ने कमाया दो लाख रूपये...

कांकेर/बस्तर मित्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना ने नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम कुरना निवासी चरवाहे का काम करने वाला राजेन्द्र यादव के जीवन को खुशहाली से भर दिया है। उनके पास अब स्कूटी है तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर विक्रय करने से यह सब संभव हुआ है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे एक साल में दो लाख रूपये कमा सकेंगे।

ग्राम कुरना निवासी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पास खुद का गोधन नहीं है लेकिन अपने गांव के गौठान में चरवाहा का काम करते हैंए जहां पर पशुधन इकट्ठा होते हैंए जिनके गोबर को प्रतिदिन सुबह और दोपहर को इकट्ठा कर विक्रय किया जाता है। इस कार्य में उसकी पत्नी भी सहयोग करती है। दुधावा के बांध क्षेत्र में ईको लर्निंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी देते हुए चरवाहा राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिमाह 15 से 16 हजार रूपये का गोबर विक्रय किया जाता है। जिससे उन्हें एक साल में 01 लाख 97 हजार रूपये का आमदनी प्राप्त हुई है। इससे उनके जीवन में बदलाव आया है। अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा रहे हैं तथा 88 हजार रूपये में स्कूटी खरीदा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top