नाबालिक को बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर घर से भगाने वाला आरोपी गिरफतार...

कांकेर/बस्तर मित्र

जिला कांकेर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर गुमशुदा नाबालिक अपृहता एवं आरोपी सुजित दास की पतासाजी कर दिनांक 13.12.2021को आरोपी के घर ग्राम पीवी-42 से दस्तयाब किया गया है। अपृहता का महिला विवेचक से कथन दर्ज कराने पर आरोपी सुजित दास द्वारा उसे दिनांक 8.12.2021 को रात्रि में बहला. पुसला घर से भगा कर मोटर साइकल में बैठाकर अपने घर ले जाकर अपने घर पर रख कर मना करने के बाद भी डरा .धमकाकर उनके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाना, बताई है।

प्रार्थी परिमल मिस्त्री थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 7.12.2021 को रात्रि में सहपरिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोये थे दिनांक 8.12.2021 को सुबह अपृहता को देखें तो बिस्तर व घर में नहीं थी बिना बताए कहीं चली गई थी, तब जान पहचान व रिश्तेदारों में पतासाजी किये कोई पता नहीं चला, प्रार्थी परिमल मिस्त्री के रिपोर्ट पर थाना परतापुर में गुम इंसान क्रमांक 03.2021 दर्ज कर अपृहता नाबालिक होने तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाहला-पुसला कर भगा ले जाने के संदेह पर अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 363 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिक अपृहता को दस्तयाब एवं आरोपी सुजित दास को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गई व आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्य कार्यवाही में थाना प्रभारी परतापुर उप निरीक्षक राजेश कुमार राठौर, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज जैन, सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर, आरक्षक. 902 रोहिदास कोर्राम, आर. 47 सत्यनारायण सलाम, आर. 1386 लक्ष्मी नारायण निर्मलकर, आर. 344 प्रमोद कोर्राम, आर. 1072 गोपाल मरकाम, आर. 442 देवेंद्र सलाम, का अत्यंत ही सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top