कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर जिला अन्तर्गत नरहरपुर क्षेत्र के ग्राम अमोड़ा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कि स्थापना 1956 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में संचालित था। शासन के निर्देशानुसार इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा प्राप्त हुआ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में आस्तित्व में आया। किन्तु विगत वर्षो से इस सीएससी सेंटर से समस्त स्टाफ व बीएमओ कार्यालय को बिना किसी कारण के नरहरपुर में सीएससी में शिफ्ट कर दिया गया जिसके विरोध में कई बार आस-पास के गा्रमीण एवं अमोड़ा के जनसमूह के द्वारा उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ। इस कारण से समस्त जनता एवं आस-पास के इस सीएससी सेन्टर से लाभंान्वित ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी जन इस सीएससी सेंन्टर को अमोड़ा में पुनः स्थापित कर स्थापना शाखा सहित बीएमओ कार्यालय को अमोड़ा में लाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया।