कांकेर/बस्तर मित्र
प्रभारी कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने आज समय-सीमा की बैठक में निराकरण पत्रों की समीक्षा करते हुए धान खरीदी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के लिए सभी नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बारदाना, स्टेकिंग, परिवहन इत्यादि की जानकारी ली जाये एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम को सूचित किया जावे। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के सूची का प्रकाशन 25 दिसम्बर तक करने एवं 26 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।