
कांकेर शहर के एमजी वार्ड में दो और राजापारा वार्ड में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा शोर करने के बाद भालू पहाड़ी की ओर भाग निकला। मंगलवार सुबह नौ बजे एमजी वार्ड में एक भालू आ पहुंचा। किराना दुकान में सामान लेने गए विजय गजबीए 67 पर हमला कर दिया। वृद्ध पर हुए हमले को देखकर आसपास मौजूद लोग भालू को भगाने के लिए ऊंची आवाज में चिल्लाने लगे।
विजय गजबीए ने बताया कि किराना दुकान में थे, इसी दौरान भालू के आने पर उन्होंने अपने नाती को दुकान के अंदर धकेला और वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन इतनी देर में भालू वहां आ पहुंचा और हमला कर दिया। जिससे वे गिर पड़े। लोगों के शोर करने के बाद भालू वृद्ध को छोड़कर गली की ओर भागा और गली में अपने घर के सामने खड़े महेंद्र पटेल 47 पर हमला कर दिया।
रिहायसी बस्ती में पहुंचकर भालू ने तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया गया। भालू के मोहल्ले में घुसकर हमला करने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी भालू द्वारा लोगों पर हमले का मामला सामने आता रहा है।