

शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभागए रेड रिबन क्लब के वालंटियर्स द्वारा दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रति लोगों को वैक्सीनेशन लगाने को प्रेरित करते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूक और सचेत कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाण् सीआर पटेल के निर्देशन में महाविद्यालयों में छात्राओं को वर्कशाप के माध्यम से व छात्राएं अपने.अपने गांव, गली-मोहल्ले में लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, कोरोना के नए वैरिएंट से लोगों को बचाव के लिए पोस्टर, घर-घर भ्रमण व युवा और महिला मंडल, मितानिन आंगनबाड़ी के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। होम साइंस विभाग से प्रो.अजय कुमार पटेल ने बताया कि इस नए वैरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वेरिएंट को वैरिएंट आफ कंसर्न माना जा रहा है। वैक्सीनटेड लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
कोविड-19 का ओमिक्रोन वैरिएंट रोगियों में अपरीचित लक्षण पैदा करता है। जैसे लगातार थकावट, बदन दर्द, तेज सिरदर्द, कमजोरी, गले में खराश इत्यादि लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जो दूसरी लहर में पाए गए लक्षणों से बिल्कुल भिन्ना है। प्रो.पटेल ने साथ ही कहा कि वालंटियर्स के माध्यम से आम लोगों को गर्म व ताजा खाना खाने, गर्म पानी का उपयोग करने, संतुलित और सुपाच्य आहार लेने, प्रोटीन व विटामिन्स युक्त सब्जियों व फल का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। लाइब्रेरी विभाग से डा. क्षमा ठाकुर ने बताया कि हमारे छात्राएं कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि नए स्ट्रेन से बचने के लिए सावधानी अब भी जरूरी है। शारीरिक दूरी बनाए रखें। भीड़.भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहने रहें। भीड़भाड़ वाली सामूहिक जगहों पर अच्छा वेंटिलेशन हो, इसका ध्यान रखें।
इसके अलावा नियमित रूप से हाथों और सतहों को धोने की अब भी जरूरत है। डा. वंदना विश्वकर्मा ने कालेज छात्राओं और लोगों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिन्हांकित वैक्सीन का अपने शेड्यूल के अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण करने को प्रेरित किया। महाविद्यालय स्टाफ प्रो.मनोज कुमार, प्रो.प्रीति पटेल, प्रो.दीप्ति सोनी, प्रो.गायत्री मेश्राम, प्रो. जीएस बघेल, मनीषा नाग, यामिनी कौशिक छात्राओं को प्रेरित व जागरूक कर उनको इस जागरूकता अभियान से जोड़ रहे हैं।