

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर सलग सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोरखनाथ बघेल की मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्र वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना शर्मा द्वारा आज दिनांक 15.12.2021 को हमराह स्टाफ के रवाना होकर शासकीय स्तर माध्यमिक शाला चंदौली में जाकर बच्चों की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें थाना प्रभारी शर्मा द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को तस्करी, बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा, बाल श्रम, शिशु का विक्रय, अंक तस्करी, बाल विवाह, अपरहण, बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार, बाल अश्लीलता, अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श बच्चों के साथ छेड़छाड़, यातायात के नियम, नशा मुक्ति एवं मोबाइल फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड के संबंध मैं बच्चों को बताया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1089 के संबंध में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रविशंकर साहू द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया उक्त कार्यक्रम में शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय चंदेली के प्राचार्य कमल कांत सिन्हा तथा शिक्षक एवं शिक्षिका तकरीबन 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।