

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों के लिए 30 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम कवाची कटेल निवासी राजेन्द्र नेताम तथा तहसील भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम धनेली के हिरामन और ग्राम तेतापारा भोड़िया निवासी अरिना हिचामी की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के माध्यम से किया जाएगा।