

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का दावा.आपत्ति एवं निराकरण के लिए निर्धारित समय.सीमा में विशेष ग्रामसभा आयोजन किये जाने के लिए प्रभारी कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों में 21 से 24 दिसम्बर के मध्य विशेष ग्रामसभा आयोजन करने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रभारी कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार.प्रसार कराने तथा विशेष ग्रामसभा आयोजन करने की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदाधिकारी सरपंच तथा पंचों को देना सुनिश्चित करें।