

पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी.एन. बघेल के मार्गदर्शन, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आँप्स कांकेर, डॉ. चित्रा वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर, एवम प्रशांत सिंह पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हॉटकोदल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाकड़ा के एनएसएस कैंप ग्राम कालागांव मे लगभग 55 छात्र-छात्रओ को यातायात संबंधी जानकारी दी गई,।
जिसमें यातायात संकेतों के साथ ही साथ वाहन चालन हेतु आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया । अधिकांश दुर्घटना मोटर साइकिल से मोटरसाइकिल की होना पाये जाने पर मोटरसाइकिल चालकों को बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में बता कर हेलमेट की उपयोगिता बताया गया। आसपास घर परिवार में मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने समझाइश दी गई। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम भी बताया गए । चौकी प्रभारी कच्चे डेमन भुआर्य द्वारा साइबर सेल संबंधी अपराध, ऑनलाइन ठगी व महिलाओं व बाल् अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।इस दरमियान एनएसएस कैंप प्रभारी अजय कुमार रावटे, आर.के. ओटी, राकेश ध्रु उद्धव तिग्गा, सेल पांडे, सीमा सोरी, धनेश्वरी देहारी एवं यातायात से प्रधान आरक्षक क्लेश कुमार श्याम, महिला आरक्षक दिव्या वट्टी एवं कच्चे चौकी स्टॉप आदि उपस्थित रहे।
