

ग्राम जुनवानी में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण लीग की मैच 18 से 21 तक होगा। वही शहरी लीग मैच 22 व 23 तक होगा। इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 50,000 द्वितीय पुरस्कार 25,000 व तृतीय पुरस्कार ₹15000 प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी समिति अध्यक्ष योगेंद्र कावड़े, उपाध्यक्ष राकेश कावड़,े सचिव हिमांशु सिंह, सहसचिव कमलेश कोसरिया, कोषाध्यक्ष उदेराम नेताम, सहकोषाध्यक्ष बलराम कतलाम व सलाहकार शालिग्राम साहू ने दी।