

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा चारामा में अधिकार रैली का आयोजन किया गया। रैली में जन सैलाब देखने को मिला। छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा और नगर की दुकानें भी बंद रहीं। चारामा ब्लाक मुख्यालय में शनिवार को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के बैनर तले 6 सूत्री मांगों को लेकर अधिकार रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अधिकार रैली में 20 हजार की संख्या लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा हैए जो अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने पहुंचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मिनी स्टेडियम में राज्यगीत अरपा पैरी के धारण्ण् के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके बाद सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के समाज प्रमुखों ने सभा को सम्बोधित किया।
जिसमें प्यारेलाल देवांगन, नरेन्द्र यादव, महेश जैन, कृष्णा जैन सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज को संगठित रहने व अपनी मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखने की बात कही। केन्द्र व राज्य सरकार व्दारा उनकी मांगे पूरी नहीं करने पर प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने की बात मंच के माध्यम से की गई। आमसभा के बाद दोपहर लगभग ढाई बजे मिनी स्टेडियम से रैली निकाली गईए जो राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए रामजानकी मंदिर आंवरी चौक के पास पहुंची। जहां पर अपनी मांगों को लेकर समाज के लोगों ने सड़कजाम कर दिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के चलते कांकेर व धमतरी मार्ग तरफ दोनों ओर लगभग 2.3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी गई। नगर के प्रतिष्ठानें भी सर्व पिछड़ा वर्ग के आव्हान पर बंद रखी गई थी। कुछ देर बाद कोरर चौक में भी लोगों ने सड़कजाम कर दिया था। पुलिस प्रशासन, एसडीएम व तहसीलदार लगातार सड़क जाम को बहाल करने प्रयास किया जा रहा था, पर लोगों व्दारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपे जाने की बात को लेकर डटे हुए थे। प्रशासन के आश्वासन दिये जाने के बाद लगभग ढाई घंटे तक चला सड़क जाम समाप्त हुआ। जिसके बाद समाज प्रमुखों ने अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद, विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गौरीशंकर साहू, जितेन्द्र साहू, छगन यादव, सत्कार पटेल, जगन्नााथ साहू, हरेश चक्रधारी, धन्नाू साहू, रामेश्वर पटेल, राधेश्याम शांडिल्य, हिरवेन्द्र साहू, ढालसिंह सिन्हा, बिरेन्द्र महावीर, रविशंकर नागे, तेजकुमार धनकर, मदन कोसरिया, आत्मा निषाद, कृष्णा नायक, रतन विश्वकर्मा, अमृत देवांगन, रमेश सोनकर, पुरनदास पनका, पुरुषोत्तम चक्रधारी, यशवंत सोनी, आदि पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुख व हजारों की संख्या समाज के लोग कांकेर जिले के अलावा अन्य जिले से भी शामिल हुये।