

जिला कांकेर अन्तर्गत पखांजूर क्षेत्र के ग्राम बापूनगर पीवी 120 के नाबालिग का शव शनिवार को स्कूल के पीछे सुबह दस बजे देखा गया। इस दौरान नाबालिग के मुंह में लगी झिल्ली और पास ही पड़ा बोनफिक्स का पैकट से अंदाजा लगया जा रहा है कि नाबालिग बोनफिक्स का नशा किया करता था। थाना पखांजूर अंतर्गत ग्राम बापूनगर निवासी नाबालिग साहेव मंडल कापसी के विवेकानंद स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र था। वह शनिवार को छुटटी होने के कारण अपने घर बापूनगर गया था। सुबह छह बजे वह अपने घर से निकला था और दस बजे नाबालिग का शव गांव के स्कूल के पीछे पड़ा मिला। पुलिस ने स्वजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है।
क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। युवा व नाबालिग तक शराब, बीड़ी और गुटखा से कहीं अधिक घातक नशा कर रहे हैं। सामान चिपकाने, साइकल पंचर में उपयोग होने वाले बोनफिक्स, दर्द निवारक दवा व मलहम के साथ-साथ खांसी में उपयोग होने वाले सिरप तक का उपयोग नशा के लिए किया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व ही पखांजूर के कुछ युवाओं को नशीली दवा का सेवन करते हुए पुलिस ने पकड़ा था। कारोबार के तार कापसी और दुगर्कोंदल से जुड़े मिले थे। कापसी के एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा युवाओं को नशीली दवा बेची जाती थी और वहीं के एक मेडिकल स्टोर द्वारा ही थोक में यह दवा उसे उपल्बध कराई जाती थी। पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इस प्रकार के नशे में लगाम लगाने के लिए पुलिस सक्रियता से काम करेगी।