बस्तर संभाग

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव...

कांकेर/बस्त्र मित्र

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर के छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी साथियों का मांदरी लोक नृत्य मनमोहक प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान पर रहा। व्याख्याता एवं टीम लीडर प्रदीप सेन ने बताया कि एसडीएम जितेन्द्र यादव के संरक्षण, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देशन, सुशील पोटाई डीईओ जनपद पंचायत, विकास खंड नोडल अधिकारी रिखी राम साहू के सहयोग और टीम के प्रभारी प्रदीप सेन, प्रवीण कोर्राम, आधार सिंग दुग्गा के नेतृत्व में जिला स्तरीय युवा उत्सव में तरांदुल के छात्र-छात्राओं धरम सिंह, सतनू एवं सहयोगी साथियों का मांदरी लोकनृत्य अपनी आदिवासी संस्कृति की झलक बिखेरते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान पर रहा।

कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं नृत्य देख कर उपस्थित दर्शकों ने तालियों के साथ नगद राशि से सम्मानित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि वनांचल पहाड़ी के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस इन्हें सही मंच देने की आवश्यकता है। इनके मार्गदर्शक शिक्षक बच्चों के प्रतिभाओं को मंच देने सफल एवं महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। लोक गीत लोक नृत्य हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। सहभागी बच्चों को आशीष व शुभकामनाएं प्रेषित कर मांदरी नृत्य हेतु आने वाले समय में सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिए।

पहाड़ी पर स्थित संवेदनशील क्षेत्र के बच्चों की इस उपलब्धि एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नितिन पोटई सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग, नरेश ठाकुर सदस्य पर्यटन बोर्ड, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पटोड्डी, जिला शिक्षा अधिकारी आर पी मिरे, खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, प्राचार्य आरपीएस ठाकुर, चंद्रकांत साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, व्याख्याता ओमप्रकाश सेन, संजय जैन क्रीड़ा अधिकारी, संस्था के सभी छात्र-छात्राएं, पालक, गांव के गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं व संभाग स्तरीय पर आयोजित युवा उत्सव प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top