स्पोर्ट्स

जिला एथलेटिक संघ के द्वारा क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन...

कांकेर/बस्त्र मित्र

जिला एथलेटिक संघ के द्वारा यह दौड़ प्रातः आठ बजे बरदेभाटा चौक से शुरू हुआ। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के सहयोग से यह सफल आयोजन में अतिथि सुशील शर्मा, मतीन खान, संजय ठाकुर, पार्षद वैध, जिला खेल अधिकारी संजय जैन, सहायक क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान रहे। इस दौड़ में 16 वर्ष के अंदर बालिका में प्रथम ललिता कोरेटी, द्वितीय लिकेश्वरी तारम, तृतीय टीना कुंजाम, बालक वर्ग में प्रथम गौतम कुरेटी, द्वितीय चम्पेश् मरकाम, तृतीय टिकेश्वर शोरी, 18 वर्ष के अंदर बालिका प्रथम काजल शोरी, द्वितीय कांति गावड़े, तृतीय मोनिका, बालक वर्ग में प्रथम डिकेंद्र दर्रो, द्वितीय कुलेश्वर मंडावी, तृतीय रोहन कुंजाम रहे। वहीं 20 वर्ष के अंदर बालिका में प्रथम किरण दुग्गा, द्वितीय कविता, तृतीय सुमन कांगे, बालक वर्ग में प्रथम संपत राम, द्वितीय गणेश मंडावी, तृतीय डिगेश्वर पटेल, 20 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग में प्रथम मोनिका, द्वितीय मनीषा कुंजाम थे।

जिला एथलेटिक्स संघ की सचिव प्रभा जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के सहयोग से सभी वर्ग में प्रथम से पांचवे स्थान तक के प्रतिभागियों को इनाम की राशि प्रदान किया गया। इसमें पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बिलासपुर में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रदीप कुलदीप, डा. कृष्ण मूर्ति शर्मा, डा. मंजू शर्मा. प्रद्दुम्न श्रीवास, आनंद यादव, त्रिलोचन साहू, नमिता साहू, महेंद्र नेताम, उमाशंकर गंजिर, परवीन सिद्दिकी, एवं एथलेटिक्स संघ के समस्त पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top