

कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत पखांजूर तहसील के दो, कांकेर के दो और नरहरपुर के एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 02 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
पखांजूर तहसील के पी.व्ही.-03 शारदा नगर छोटेकापसी पखांजूर निवासी गीता विश्वास के मृत्यु होने पर उनके परिजन राकेश विश्वास और निमाईचंन्द्र सरकार के परिजन शोभारानी सरकार के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। इसी प्रकार कांकेर तहसील के जनकपुरवार्ड टिकरापारा निवासी अशोक शुक्ला के परिजन उर्मिला शुक्ला और शीतलापारा महादेव वार्ड निवासी अब्दुल अजीज के परिजन नशीम अख्तर के लिए 50-50 हजार रूपये तथा नरहरपुर तहसील के ग्राम मुसुरपुट्टा निवासी प्रतिमा नागेश के परिजन अनूप कुमार नागेश के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के माध्यम से दिया जायेगा।