

नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न किया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित मतदाता को पीपीई कीट पहनकर मतदान करने का निर्देश दिया गया था कोविड-19 संक्रमित निर्वाचकों को मतदान करने के लिए पीपीई किट में मतदान समाप्ति के एक घंटा पूर्व उपस्थित होना था। ऐसे मतदान केन्द्र जहां कोविड संक्रमित निर्वाचक है। वहां के मतदान दल को जिला निर्वाचन कार्यालय से पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था। कोविड संक्रमित निर्वाचक जिस मतदान केन्द्र के हैं, उन मतदान केन्द्र से संबंधित सेक्टर अधिकारी को पीपीई किट उपलब्ध करायी गई तथा उनके द्वारा मतदान तिथि को संबंधित मतदान दल को उक्त पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था। मतदान दलो के अधिकारी कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराये गये थे।

कांकेर जिले के नगर पंचायत नरहरपुर के वार्ड क्रमांक-10 में एक मतदाता कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होने के कारण मतदाता को पीपीई कीट बहनकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया गया। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कल्पना ध्रुव ने जानकारी दी है कि मतदान केन्द्र में ड्यूटी पर लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, 02 और 03 तथा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पीपीई कीट पहनकर पॉजिटिव मतदाता को मतदान कराने में सफलता मिली।
