बस्तर संभाग

शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर...

कांकेर/बस्तर मित्र

राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत प्रतापपुर के आश्रित ग्राम वेरकोट में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें जल संरक्षण एवं राष्ट्रीय हित के दृष्टिकोण एवं ग्रामीणों के निस्तारी एवं सिंचाई की समस्या को देखते हुए अस्थाई रूप से रेत की बोरियों से बांध बनाकर जलभराव की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम अधिकारी रूद्र नारायण शर्मा एवं चेतन बघेल ने बताया की यह कार्य योजना 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रस्तावित थी। चूंकि नाले में पानी कम होने के कारण 17 दिसंबर 2021 को संयुक्त रुप से एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर इस कार्य योजना को पूरा किया गया।

ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को देखते हुए इस अस्थाई बांध का निर्माण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पूरे ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य एनएसएस बड़गांव एवं प्रतापपुर दोनों इकाइयों से लगभग 40 स्वयंसेवकों ने अपना श्रमदान किया। साथ ही सहयोगी के रुप में ग्राम बेरकोट के युवा मंडल के सभी सदस्य ग्राम के पटेल आदि व्यक्तियों का सहयोग रहा। गौरतलब है कि छात्रों द्वारा उक्त अस्थाई बांध बनाने से आसपास के किसानों को काफी राहत मिलेगी और सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top