बस्तर संभाग

कलेक्टर ने दिये नोडल अधिकारियों को, धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश...

कांकेर/बस्तर मित्र

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्षा में आज कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव समय पर करें ताकि धान खरीदी में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, धान खरीदी केन्द्रों में हमालों के माध्यम से धान का स्टेकिंग नियमानुसार किया जाये और हमालों का मजदूरी भुगतान भी समय पर करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर चन्दन कुमार कहा कि निरीक्षण के दौरान बारदाना, स्टेकिंग, परिवहन इत्यादि की जानकारी ली जाये एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम को सूचना देना सुनिश्चित करें। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करें। कलेक्टर चन्दन कुमार ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, डायवर्सन.भूभाटक, सीमांकन, प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र जारी करने इत्यादि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top