

कांकेर जिला अन्तर्गत थाना पखांजूर में पिछले कई वर्षों से लंबित अनगिनत मामलों के स्थाई वारंटी जिसकी पुलिस को लंबे समय तक तलाश थी जो जगह बदल बदल कर लुक छुप कर पुलिस को छकाता रहा उसको थाना पखांजूर पुलिस के द्वारा अथक प्रयासों से महाराष्ट्र के नागपुर शहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अरुण पाइक पिता अविनाश पाइक उम्र 60 वर्ष निवासी छोटे कापसी थाना पखांजूर क्षेत्र का निवासी है जिसके विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय भानूप्रतापपुर के द्वारा दर्जनों मामले में आरोपी होने से स्थाई वारंट जारी कर पता तलाश की जा रही थी जो कि लंबे समय तक पुलिस को स्थान बदल बदल कर छकाता रहा है और फरार था।
थाना पखांजूर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा सर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल एसडीओपी पखांजूर मयंक तिवारी सर की सतत निर्देशन व मार्गदर्शन में ठोस कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर थाना पखांजूर पुलिस द्वारा एक विशेष दस्ता तैयार कर उक्त आरोपी के सघन पता चला हेतु एक पुलिस टीम नागपुर रवाना किया गया था। जिसके द्वारा नागपुर शहर से आरोपी अरुण पाइक पिता अविनाश पाइक उम्र 60 वर्ष निवासी छोटे कापसी को आज दिनांक 21/12/2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एम डी देशमुख के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजेश साहूएओपीएइन्द्र्जीत व विश्वनाथ का सराहनीय योगदान रहा अरुण पाईक के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा 12 स्थाई वारंट जारी किया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के द्वारा पखांजूर पुलिस के इस कार्य को सराहा गया है।