बस्तर संभाग

कोविड-19 टीकाकरण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान...

कांकेर/बस्तर मित्र

कोविड-19 टीकाकरण के लिए शनिवार 25 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किये है। जिले के शतप्रतिशत लोगां को कोविड-19 टीकाकरण प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाई जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों को गांवों में जाकर लोगों को टीका लगवाने एवं मुनादी के माध्यम से प्रचार.प्रसार करने निर्देशित किये।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 203 गौठानों में स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, उसे लेम्पस के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिले के सभी विकासखण्डों में स्वीकृत की गई है, भूमि चिन्हाकित कर भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्त पदों की पूर्ति करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को प्रवेश दिलाकर मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से लाभान्वित करने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किये। कोदो कुटकी और रागी से निर्मित पौष्टिक भोजन को निर्धारित आंगनबाड़ी केन्द्रों के शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीण सचिवालय और कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय क्षेत्रों मे सस्ती दवाई योजना का लाभ दिलाने के लिए  धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स शीघ्र प्रांरभ कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, पखांजूर धनंजय नेतामए चारामा के.एस. पैकरा, सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top