

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य और कांकेर जिले में सहकारिता के सर्वमान्य नेता राज्य विपणन संघ के प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई ने बस्तर संभाग के प्रथम दौरे पर पहुंचे अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर दर्जा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से भेंट कर सहकारी समितियों को लेकर नीतिगत चर्चा की आज पूरे प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के सुधार के लिए एक शासकीय कमेटी बनाने की आवश्यकता है जो इन संस्थाओं के सुधार एवम आर्थिक रूप से मजबूती के लिए अपनी सुझाव राज्य सरकार को दे सके।
पोटाई ने अपेक्स बैंक के चेयरमैन से बात करते हुए कहा कि आगामी समय में लेम्पस एवम पैक्स के चुनाव होने है लेकिन अभी तक उन संस्थाओं को जो अभी हाल ही में बने है उन्हे ना तो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का सदस्यता मिला है और न ही राज्य विपणन संघ अथवा जिला सहकारी संघ एवम अन्य संस्थाओं का जबकि यह सदस्यता इन संस्थाओं के लिए अनिवार्य है इसके बिना सहकारिता में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपूर्ण मानी जाती है। इसके साथ ही श्री पोटाई ने सहकारी संस्थाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा अन्य कार्य दिए जाने पर बल दिया।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने सिंगारभाट स्थित अलनियापारा के धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर धान खरीदी व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं धान के बोरे को कांटा-बांट में तौलकर देखा और धान खरीदी केन्द्र में लेम्पस प्रबंधक नरेन्द्र साहू को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा पण्डरीपानी के किसानों से भी बातचीत की गई। इस अवसर पवर उनके साथ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, लेम्पस के संचालक शिवभान सिंह ठाकुर, राजकुमार चोपड़ा, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, कमला गुप्ता, रोशन आरा, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. कांडे, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी पंकज सोढ़ी, प्रभाकर कांत यादव, नोडल अधिकारी कन्नौजे भी मौजूद थे।